पीलीभीत, मई 14 -- धर्मापुर के सतभईया बाबा स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए लाइन में लगी एक महिला के गले से सोने की चैन पार कर दी। मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंद्यापुर की रहने वाली प्रीति देवी सोमवार को सतभईया बाबा स्थल पर आईं थी। जब वह वहां पर लाइन में लगकर प्रसाद चढ़ाने जा रही थी तो किसी ने उनके गले से सोने की चैन पार कर दी। घटना के बाद पीछे खड़ी एक महिला पर शक जताते हुए थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने इसमें शक के आधार पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रीमा पत्नी राकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...