जौनपुर, नवम्बर 1 -- जौनपुर। प्रसाद ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग की ओर से शनिवार को छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई थाना लाइन बाजार की पुलिस टीम ने की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 1076, 112, 1930, 101, 102, 1098 एवं थाना के सीयूजी नंबरों की जानकारी दी। छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों में इन नंबरों के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस कर्मियों ने महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ, साइबर क्राइम, यूपी पुलिस एप और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी विस्तार से बताया। साथ ही मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न सर...