नोएडा, नवम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के चक शाहबेरी गांव स्थित शीतला देवी मंदिर में रखा प्रसाद खाने के बाद बुधवार की सुबह पुजारी समेत सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल और ग्रेनो वेस्ट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में सुबह आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया था। प्रसाद को पुजारी ने भी खाया था। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रसाद खाने के बाद पुजारी समेत सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मिश्री में कपूर मिला हुआ था, जिसे खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी। हालांकि, सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मामले की जांच की जा रही है...