रामगढ़, मई 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आत्म दीप ट्रस्ट और प्रसाद आई हॉस्पिटल, थाना चौक ने सोमवार को संयुक्त रूप से ब्लॉक चौक, रामगढ़ (दीप नगर) में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, ग्लूकोमा स्क्रीनिंग, रेटिना जांच, और सामान्य नेत्र जांच जैसी विशेष सेवाएं उपलब्ध थीं। इस शिविर में 70 से अधिक मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमें 13 मरीजों में मोतियाबिंद, 2 में डायबिटिक रेटिनोपैथी, 1 में ग्लूकोमा संदिग्ध, और 26 में रेफ्रेक्टिव एरर की समस्या पाई गई। शेष मरीजों को विशेषज्ञ सलाह के लिए रेफर किया गया। कार्यक्रम में प्रसाद आई हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रसाद आई...