जहानाबाद, सितम्बर 13 -- अरवल निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश बाजार से पुलिस ने एक अपहृत युवती को बरामद किया है। बताया गया है कि पिछले 10 सितंबर को प्रसादी इंग्लिश बाजार निवासी उक्त लड़की का अपहरण एक युवक के द्वारा किया गया था। इसके बाद लड़की के पिता के द्वारा सदर थाने में अपहरण के मामले में केस दर्ज कराया गया। सदर थाने की पुलिस लगातार लड़की की बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी। उस दौरान अपहरण किए गए लड़की को शनिवार को प्रसादी इंग्लिश से बरामद किया गया है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की को बरामद करके थाना लाया गया है एवं उसके बाद बयान दर्ज किया गया है। बरामद लड़की को कोर्ट में सोमवार को प्रस्तुत किया जाएगा एवं कोर्ट से जो भी निर्देश मिलेगा उस निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...