सीवान, जून 15 -- गोपालपुर/हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के प्रसादीपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से असामाजिक तत्वों द्वारा चार बोरा चावल की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में विद्यालय में कार्यरत माहपुर खजरौनी निवासी आरती कुमारी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 12 जून को सुबह में गांव के लोगों द्वारा उन्हें विद्यालय में चावल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। जब वो स्कूल पहुंची तो स्टोररूम खुला हुआ था और उसका ताला गायब था। दो बोरा चावल चांपाकल के पास फेंका हुआ था और दो बोरा चावल वही बगल में पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी इत्तिला 112 डायल पुलिस की टीम को दी। पुलिस ने आकर मौके पर पड़ताल की। जब स्टोररूम के अंदर गई तो पूर्व से रखे गए 29 बोरा चावल में से सिर्फ 21 बोरा चावल था। उन्होंने बाहर मिले चार बोरा चावल को वापस स्टोररूम में रख...