भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद समेत करीब आधा दर्जन अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने शुक्रवार को जिले में हुई मातृत्व मौत के कारणों को लेकर परिजनों से मुलाकात की। सदर अस्पताल के सभागार में जिले में बीते दिनों हुई आठ मातृत्व मौत की समीक्षा की जानी थी। इसको लेकर सन्हौला व सुल्तानगंज प्रखंड में हुई दो-दो और नाथनगर, रंगरा, खरीक व सबौर प्रखंड में हुई एक-एक (कुल आठ मांओं की मौत) मांओं की मौत के कारणों को जानने के लिए परिजनों को सरकारी एंबुलेंस से बुलाया गया था। इनमें से पांच मृत मांओं के परिजन तो आए लेकिन तीन परिजन (सन्हौला के दो व रंगरा के एक परिजन) घर से बाहर रहने के कारण समीक्षा बैठक में नहीं आ सके। बैठक में न आ सके लोगों ने 28 फरवरी को होने वाली मातृत्व मृत्यु की समीक्षा में शामिल होने की बात कही। बातची...