पाकुड़, मई 30 -- पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड के सभी सहिया साथी, एएनएम, बीटीटी, बीपीएम, डेटा संग्राहक के साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बैठक की। बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्सियम, संस्थागत प्रसव आदि अन्य बातों की गहन समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित एएनएम, सहिया साथी, बीटीटी आदि को सख्त निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में जो भी गर्भवती माताएं हैं उनका चार बार प्रसव पूर्व जांच अस्पताल लाकर कराना सुनिश्चित करें। बच्चे का टीकाकरण ड्यू लिस्ट के अनुसार करना सुनिश्चित करें इसका ख्याल रखें कि टीकाकरण से कोई वंचित ना रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संस्थागत प्रसव हमे अपने संस्थान में करना है। इस बात को जान लें और तैयारी शुरू कर दें। ग्रामीण इ...