महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव संबंधी अव्यवस्थाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्य पशुपति नाथ गुप्त ने किया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि परतावल, निचलौल, सिसवां सहित कई ब्लॉकों में दो-दो महिला चिकित्सक तैनात होने के बावजूद प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को 30 से 50 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल भेजा जाता है। इससे न केवल जिला अस्पताल पर अनावश्यक भीड़ बढ़ती है, बल्कि गर्भवती महिलाओं को भारी जोखिम और परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों ने नौ महीने तक महिलाओं की जांच और देख...