लखीसराय, जुलाई 30 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम और चिकित्सकों की मनमानी के कारण संस्थानिक प्रसव कराने वाली महिलाओं की संख्या में शिकायत की जा रही है। व्यवस्था अच्छी नहीं रहने और प्रसव कार्य में डयूटी में रहने वाली एएनएम के द्वारा प्रसव कराने वाली महिलाओं से उपेक्षा बरतने तथा मनमाना अवैध राशि की वसूली से ऐसी महिलाएं घरों अथवा निजी नर्सिंग होम में जाना बेहतर सम-हजयती हैं। कई प्रसव कराने वाली महिलाओं ने बताया कि समय पर राशि खाते में नहीं दी जाती है। प्रसव कराने वाली महिलाओं के अभिभावकों को एक इंजेक्शन दुकान से खरीद कर लाने के लिए कहा जाता है। अब भी चिकित्सक के रात में नहीं रहने की शिकायत की जाती है। किसी तरह की कठिनाई होने पर एएनएम ही परामर्श देती हैं। एमबीएस चिकित्सक के बदले अधिकांश आयुष चिकित्सको...