मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में 30 जुलाई की शाम जन्म लेने वाले नवजात को बिना डाक्टर व नर्स से पूछे ममता कार्यकर्ता द्वारा नवजात की अदला-बदली मामले में अस्पताल अधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद ने ड्यूटी पर मौजूद सभी 5 डाक्टर व कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है। अधीक्षक द्वारा 30 जुलाई की शाम प्रसव वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक डा. स्वाति अट्रोलिया, एनेस्थेटिक डा.बीएन सिंह, स्टाफ नर्स क्रांति एवं शोभा कुमारी तथा ममता कार्यकर्ता सुमित्रा देवी से स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है। स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि बिना डाक्टर या नर्स की अनुमति के बिना किस प्रकार ममता कार्यकर्ता नवजात को परिजन को सुपुर्द किया गया। बता दें कि 30 ...