हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में लापरवाही पूर्वक कराए गए प्रसव से नवजात की जान पर आफत बन गई। परिजनों का आरोप है कि नवजात को खींचकर निकाला गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद नवजात को समय से अस्पताल पहुंचाने के बजाए स्टाफ एंबुलेंस के बहाने दो घंटे तक रोके रहा। इसकी वजह से नवजात और भी ज्यादा गंभीर हो गया। अस्पताल की लापरवाही और नवजात की जान को खतरा बढ़ता देख परिजन उसे लेकर सीधे कानपुर को रवाना हो गए। इस पूरे बवाल के बाद अस्पताल के जिम्मेदार लोग भी फरार हो गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। भरुआ सुमेरपुर कस्बा निवासी पंकज शर्मा की 25 वर्षीय पत्नी सौम्या शर्मा को प्रसव पीड़ा उठने के बाद कस्बे के एक प्राइवेट अस्...