बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में प्रसव में लापरवाही को लेकर विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना मिश्रा ने जांच रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंप दी गई है। विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना मिश्रा ने बताया प्रसव में लापरवाही के आरोप को लेकर ड्यूटी पर तैनात इंटर्न और चिकित्सक से बयान लेकर बंद रिपोर्ट उप प्राचार्य को सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों का कहना है प्रसव में लापरवाही के मामले में चिकित्सक और इंटर्न मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं, लोग एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। जिसको लेकर गायनी विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में प्रसव के दौरान कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीमारदार ने हंगामा कर दिया। तीमारदार ने आरोप लगाया है कि...