बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में प्रसव के दौरान कथित लापरवाही से नवजात की मौत के मामले में जांच पूरी होने के बावजूद अब तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हो सकी है। जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के कई दिन बीत जाने पर भी दोषी चिकित्सकों व इंटर्न के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे पूरे अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि विभागीय संरक्षण के चलते ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और इंटर्न पर कार्रवाई तय नहीं हो पा रही है। इस घटना से अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना नौ अक्तूबर की है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एकमा गांव निवासी सोमनाथ की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर पहले जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सुबह सात बजे उन्हें रेफर कर महर्षि वश...