जमुई, सितम्बर 7 -- चकाई । निज प्रतिनिधि रेफरल अस्पताल में प्रसव मरीजों से अवैध राशि वसूले जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने एक्शन लिया है। संबंधित एएनएम, जीएनएम एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों को प्रसव कक्ष की ड्यूटी से विरमित कर दिया है। इसको लेकर रेफरल अस्पताल प्रभारी द्वारा शनिवार को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि दिनांक 05.09.2025 को चकाई प्रखंड प्रमुख के आवेदन पर कार्यालय द्वारा पत्रांक-421 दिनांक-05.09.2025 के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है। संस्थान के हित एवं जनहित को देखते हुए संगीता कुमारी जीएनएम, छोटी कुमारी एएनएम को तत्काल प्रसव कक्ष से हटाया जा रहा है। कृप्या आप लोग अपने मूल स्थान में योगदान तत्काल प्रभाव से देना सुनिश्चित करेगें। सुलोचना कुमारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तत्काल प्रभाव से प्रसव कक्ष से हटायी गयी। य...