मुंगेर, मार्च 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । फैब्रिकेटेड अस्पताल में सोमवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला चिकित्सक डा. स्वाति अट्रोलिया के द्वारा शिविर में पहुंची 73 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इस दरम्यान 03 महिलाएं एचआरपी (हाई रिस्क प्रेगनेन्सी)की मिली। सभी महिलाओं का बीपी, सूगर, हीमोग्लोबिन, वजन, हाईट सहित अन्य जांच किया गया। एचआरपी मिली महिलाओं को चिकित्सकीय सलाह देते हुए समय समय पर जांच कराने की हिदायत दी गई। एचआरपी मिली महिला के संबंधित क्षेत्र की आशा ऐसी महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि 21 मार्च को लगने वाले विशेष शिविर में एचआरपी मिली महिलाओं की जांच की जाएगी। जांच शिविर में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं ने सक्रिय सहयोग किया

हिंदी हिन्दुस्तान ...