मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अस्पतालों में हर महीने की 9 और 21 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत गर्भवतियों की एनीमिया की जांच नहीं की जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। सीएस ने जांच नहीं होने पर सभी अस्पताल प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच में पता चला है कि नौ अगस्त को होने वाले गर्भवतियों की जांच में एनीमिया की जांच नहीं करने से हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की संख्या कम मिल रही है। 9 अगस्त को जिले के अस्पतालों में 1100 गर्भवतियों की जांच की गई, जिनमें सिर्फ 35 में ही एनीमिया मिली। इसके अलावा 1100 गर्भवतियों में सिर्फ 437 की जांच स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञों से हुई। बाकी की जांच एमबीबीएस डॉक्टरों से हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...