मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि प्रसव पूर्व जांच के समय ही गर्भवतियों से उनका खाता नंबर ले लिया जाए। वहीं, प्रसूतओं के अस्पताल से छुट्टी के समय ही उनके खाते में जननी सुरक्षा योजना के तहत राशि भेज दी जाए। इससे पहले इस योजना के तहत राशि भेजने के लिए बायोमेट्रिक लगाने का भी निर्देश आ चुका है। विभाग का कहना है कि पिछले दिनों समीक्षा में पाया गया था कि कई जिलों में दस हजार से अधिक प्रसूताओं की राशि लंबित है। इन जिलों को कैंप चलाकर राशि के भुगतान का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...