चंदौली, अक्टूबर 27 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नौगढ़ बाजार में स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। परिजन डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत डीएम से कर दी। डीएम चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर शाम को पहुंचे एसडीएम और डिप्टी सीएमओ ने जांच के बाद कागजात नहीं मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया। इसकी जानकारी होने पर निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव निवासी आशिक की पुत्री सकीना का विवाह मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव में रूस्तम के साथ हुई थी। गर्भवती सकीना कई माह से अपने मायका भैसोड़ा गांव में रह रही थी। बीते शनिवार की शाम महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मायका पक्ष नौगढ़...