हरदोई, जुलाई 3 -- हरदोई/बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मरेउरा गांव में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। माधौगंज थाना क्षेत्र के बगियानी मजरा बरगदिया गांव निवासी रामविलास ने अपनी बेटी पूजा की शादी 14 साल पहले बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मरेउरा गांव निवासी सतीश से की थी। पूजा के एक बेटा और दो बेटी हैं। वह नौ माह की गर्भवती थी। गुरुवार को पूजा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक रामानंद मिश्रा ने बताया कि अभी मायके पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग...