सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- भदैया, संवाददाता। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के कामतागंज पेट्रोल पंप के निकट हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को अस्पताल में पहुंचा कर पैसे का जुगाड़ करने घर जा रहे बाइक सवार पति को तेज रफ़्तार स्कार्पियों वाहन ने कुचल दिया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दिलदहला देने वाले हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदैया गांव निवासी सोनू (22) पुत्र देशराज की पत्नी उमा को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सोनू परिजनों के साथ उसे अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोपहर में वह अस्पताल से पैसों व बिस्तर आदि के लिए बाइक से घर जा रहा था। बताया जाता है कि, जैसे ही सोनू लखनऊ-वाराणसी राष्ट...