गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। रविवार को भी धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदिरी गांव निवासी जगदीश साव की पत्नी बेबी देवी को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज दर्द से अस्पताल में तड़पती रही है। कोई भी महिला चिकित्सक नहीं पहुंचीं। तरह सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स के द्वारा यह कहकर उसे बाहर भेज दिया गया कि रविवार है। सदर अस्पताल में कोई भी महिला चिकित्सक नहीं आएंगे। मरीज के परिजनों को यह भी बताया गया कि मरीज के पास समय काम है। उन्हें निजी अस्पताल का नाम लेकर कहा गया कि जल्द से जल्द वहां ले जाइए। वहां सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध है। मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में तैनात नर्सों ने ही बताया कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं है। शहर के ...