संतकबीरनगर, जुलाई 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा आए दिन चर्चा में बना रहता है। कभी अस्पताल पर चिकित्सकों का न रहना तो कभी प्रसूता की मौत। वहीं प्रसव कराने को लेकर दो स्टाफ नर्स ने आपस में मारपीट कर ली। उक्त मामला सीएमओ तक पहुंच गया है। जिस पर उन्होंने दोनों स्टाफ नर्स के स्थानातरण के आदेश दिए हैं। पीएचसी बखिरा पर चौबीस घंटे प्रसव कराने की सुविधा सीएमओ के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। जिससे कि प्रतिदिन उक्त अस्पताल पर पांच से छह प्रसव होते रहते हैं। इसके लिए विभाग की महिला चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम के अलाव अन्य कर्मियों की रोस्टर के तहत ड्यूटी भी लगाई जाती है। जानकारी के अनुसार बखिरा कस्बे की एक महिला प्रसव कराने आई। वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि यदि आवश्यक है तो डिलेवरी करवा ल...