बुलंदशहर, जून 25 -- जिला महिला अस्पताल में लापरवाही नहीं रूक रही। डॉक्टर-स्टाफ की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की जान पर बन बन आई। मंगलवार शाम प्रसव के लिए पहुंची महिला को डॉक्टरों ने हड्डी बढ़ी बताकर टरक दिया। जब महिला के पति ने विरोध किया, तो उसे रेफर कर दिया। जैसे ही महिला अस्पताल से आकर ई-रिक्शा में बैठी, भी सामान्य प्रसव हो गया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को भर्ती किया गया। वहीं, बुधवार को हालत नाजुक होने पर परिजन नवजात को निजी अस्पताल ले गए। गांव सदरपुर निवासी कुशलपाल की पत्नी अन्नपूर्णा को प्रसव के लिए उनकी बहन स्वाति मंगलवार शाम जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची। स्वाति ने बताया कि भाई बाहर रहता है। इसके चलते वह प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आईं। इस दौरान डॉक्टर-स्टाफ ने पहले तो देखा नहीं। काफी देर...