औरंगाबाद, फरवरी 23 -- मदनपुर के बिजली गली स्थित न्यू हेल्थ केयर नामक निजी अस्पताल में प्रसव को आई एक महिला नजमा खातून (30 वर्ष) का ऑपरेशन के दौरान नस कट गया और खून इतना बहा कि उसकी मौत हो गई। मृतका बिजली गली निवासी मो. वसीम अहमद की पत्नी थी। मृतका के ससुर मो. मोइनुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रसव के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव को लेकर केसर गांव के डॉ ब्रजेश यादव द्वारा आपरेशन किया गया। ऑपरेशन के क्रम में नस कट गई और काफी खून बहने लगा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने के बाद डॉक्टर बिना परिजनों को बताए मरीज को गया के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो फिर उसे पटना के ब्लू डायमंड अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत करार दिया। डॉ ब्रजेश महिला के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए और परिजनों को...