गोपालगंज, सितम्बर 1 -- स्वास्थ्य विभाग ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए शुरू की नई पहल डीबीटी के जरिए सीधे खाते में जाएगी राशि,बिचौलियों की भूमिका होगी खत्म गोपालगंज, हमारे संवाददाता। प्रसूता और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जननी बाल सुरक्षा योजना को और सशक्त बनाया है। अब प्रसव के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे डीबीटी पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में 48 घंटे के भीतर भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने पर 1,400 रुपये और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पहले यह राशि लाभुकों तक पहुंचने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब डीबीटी की सुविधा से भुगतान त्वरित और आसान हो जाएगा। इससे न केवल पारदर्श...