पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता।क्षेत्र की प्रसूता को तथाकथित निजी अस्पताल ले जाकर सिजेरियन से प्रसव कराने में सहयोग करने वाली धमदाहा प्रखंड की दो आशा को चयन मुक्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के पत्रांक 538 दिनांक 2 दिसबंर 2025 के द्वारा सिविल सर्जन सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति के लिए लिखे पत्र में कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम, अंचल अधिकारी धमदाहा कुमार रविंद्र नाथ द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के नेहरू चौक स्थित तथाकथित धमदाहा हॉस्पिटल नाम से संचालित एक भवन में छापेमारी किया। यहां कमरे के तीन अलग-अलग बेड पर चार प्रसव पीड़िता मिली थी। पूछताछ किए जाने पर प्रसव पीड़िता महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष कुंवारी‌ की आशा कार्यकर्ता साधना कुमारी एवं भगवा की पूनम देवी के द्वारा लाने क...