बुलंदशहर, जुलाई 16 -- कस्बा के निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। महिला की मौत होने से अस्पताल का स्टाफ मौके से भाग गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझाकर मामले को शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव ब्रजगढ़ी निवासी कन्ही सिंह की पत्नी कमलेश गर्भवती थी। बुधवार की सुबह कमलेश को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने प्रसव कराने के लिए आशा कार्यकत्री को बुलाया। आशा परिजनों के साथ कमलेश को सरकारी अस्पताल की बजाय छतारी में पहासू रोड पर निजी अस्पताल में लेकर पहुंच गई। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने कमलेश को डिलीवरी के लिए भर्ती कर लिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों को डिलीवरी के लिए ऑपरेशन की बात कही। परिजनों द्वारा...