गढ़वा, मार्च 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के गाइनी वार्ड में मरीजों से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार रात सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई दलित परिवार की एक महिला से 500 रुपये वसूले गए। जिलांतर्गत डंडा थाना क्षेत्र के गड़ेरियाडीह में इन दिनों दलित परिवार का अस्थायी बसेरा है। उसी परिवार के राकेश मुसहर की पत्नी संजू देवी को गुरुवार रात में प्रसव के लिए लाया गया था। नार्मल डिलेवरी से महिला ने रात 3.30 बजे एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का वजन 2 किग्रा 600 ग्राम है। प्रसव के बाद ड्यूटी पर तैनात नर्स पैसे के लिए दबाव देने लगी। मरीज के परिजन से 500 रुपये वसूल लिये। उक्त संबंध में प्रसूता संजू देवी के साथ अस्पताल आई उसकी ननद मंजू देवी ने बताया कि नर्सों के दबाव पर उन्हें पैसे देना पड़ा है। हमलोग सरकारी अस्पताल में आए थे लेकिन ...