पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर तीन घंटे तक टरकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने अस्पताल गेट पर ताला लगाने तक का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत किया। हालांकि बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर गांव चले गए। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मैदना निवासी नरेश पाल ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में सिजेरियन प्रसव हेतु भर्ती कराया था। आरोप है कि भर्ती करने के बाद कई घंटे तक अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन नहीं किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने भी देखभाल में लापरवाही बरती जिससे लेबर रूम में ही लक्ष्मी व ...