महाराजगंज, जून 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। हास्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद आशा नवजातों की देखभाल नही कर रही है। इससे नवजातों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। समय से इलाज नही मिलने पर नवजात बीमारी से गंभीर हो जा रहे हैं। उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ रहा है। समीक्षा में मामला सामने आया है। सीएमओ ने ऐसी आशाओं को चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रसव से लेकर 42 दिन तक नवजात के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदार आशा को है। हास्पिटल से डिस्चार्ज के बाद आशा को नवजात के घर जाकर उसके स्वास्थ्य की जांच करना है। इसमें नवजात स्तनपान ठीक से कर रहा है या नही। बुखार और उसका ग्रोथ आदि की जानकारी लेनी है। नवजात को स्तनपान करने मे परेशानी या स्वास्थ्य ठीक नही होने पर उसकी रिपोर्ट तत्काल संबंधित सीएचसी को उपलब्ध कराना है। आशा क...