बेगुसराय, जुलाई 4 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रसव के बाद हर प्रसूता को पोषण किट दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूता को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में यहसुविधा शुरू की गई है। यह पोषण किट प्रसूता को जल्द ही शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा। यह जानकारी खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल प्रसाद ने दी। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में प्रसूता के लिए पोषण किट योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए यह योजना शुरू की गई है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गरीब परिवार से जुड़ी प्रसूता प्रायः कमजोर एवं संक्रमण का शिकार हो जाती हैं जिसका कुप्रभाव नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है और नवजात शिशु भी अत्...