हरदोई, दिसम्बर 10 -- हरदोई। टड़ियावां सीएचसी पर मंगलवार की रात में प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। डॉक्टर ने उसे महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के पति ने सीएचसी के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामा भी किया। हालांकि लिखित शिकायत नहीं की। टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी रिंकी गर्भवती थी। मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर वह पत्नी को सीएचसी लेकर गया। सीएचसी में प्रसव के दौरान पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। उसके तीन बच्चे पहले से हैं। आरोप है कि खून अधिक बहने के कारण पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने रिंकीको मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में सामान्य प्रसव हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। पति का आ...