सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के एक अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे को जन्म देने के बाद हालत बिगड़ने पर रेफर महिला की मौत का वीडियो वायरल होने को डीएम डॉ राजागणपति आर ने संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। आदेश में कहा है कि जांच रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाए। शुक्रवार को प्रसव के बाद मोहाना थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव के टोला अमहवा की रहने वाली मरियम पत्नी सैयद रहमान की रेफर के बाद गोरखपुर ले जाते समय मृत्यु हो गई थी। परिजन उसका शव लेकर शहर में लौटे। शहर में मौजूद अल सहारा अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने व दो बार आपरेशन करने का आरोप संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ हालांकि हिन्दुस्तान सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। डीएम डॉ राजागणपति आर ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के लिए तीन सदस्यीय कम...