मुजफ्फरपुर, जून 13 -- गोरौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आनेवाली माताओं का समुचित उपचार के साथ पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें डिस्चार्ज के दौरान किट दी जा रही है। इसमें सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ तथा बेसन बर्फी शामिल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से हर गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। किट में संपूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी की सूची भी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...