गुमला, अक्टूबर 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव के बाद महिला से मिठाई के नाम पर पैसे वसूलने के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जांच टीम ने इस प्रकरण की जांच की। जिसमें एसीएमओ और डीएस शामिल थे। जांच के बाद दोषी एंबुलेंस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे तत्काल प्रभाव से दायित्वमुक्त कर दिया गया। वहीं प्रसव वार्ड में कार्यरत नर्स के खिलाफ शो-कॉज के साथ उसके निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बाबत डीसी ने कहा कि जनसेवा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पारदर्शिता और कर्मियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने ...