कुशीनगर, मई 23 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज के जच्चा-बच्चा केंद्र में प्रसव के बाद एक प्रसूता की हालत बिगड़ गई। यह देख महिला चिकित्साधिकारी (संविदा) ने उसे जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन वहां लेकर जा ही रहे थे कि महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन प्रसूता के शव को लेकर पुनः सीएचसी पहुंचे और विरोध जताने लगे। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची तमकुहीराज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर लगभग एक घंटे तक सीएचसी परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा। गुरुवार को नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर-7 सरदार पटेल नगर निवासी अमन पटेल की 23 वर्षीय पत्नी सुप्रिया देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे लेकर तमकुहीराज सीएचसी के जच्चा-बच्चा केंद्र ...