सीतापुर, नवम्बर 8 -- रेउसा, संवाददाता। रेउसा स्थित निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन डिलीवरी के कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सेवता विधायक ज्ञान तिवारी के हस्तक्षेप के बाद रेउसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, अस्पताल सीज कर वहां भर्ती अन्य मरीजों को रेउसा सीएचसी में शिफ्ट कर दिया गया है। रेउसा के कम्हरहिया सेखपुर निवासी सर्वेश कुमार अवस्थी के मुताबिक बेटी की पंछी (21) की शादी तंबौर के शुभम पाण्डेय के साथ हुई थी। गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर पंछी को रेउसा स्थित लखनऊ सेवा अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार रात में पंछी सिजेरियन डिलीवरी हुई। गुरुवार को डॉक्टर ने पंछी का ऑपरेशन किया। पंछी ने बेटी को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद पंछी की तबियत बिगड़ने लगी। सर्वे...