संभल, अप्रैल 6 -- बिना अनुमति सिजेरियन प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने एलजे अस्पताल के दूसरे संचालक को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। एक महिला संचालक नर्स को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में शनिवार को उप निरीक्षक संदीप कुमार ने अस्पताल के दूसरा संचालक आरोपी अवधेश को श्रीनगर कनेटा रोड स्थित बीज गोदाम के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया। इससे पहले आरोपी अवधेश की पत्नी रीना को जेल भेजा जा चुका है। बता दें कि पिछले दिनों कस्बा के मोहल्ला कृष्णाकुंज स्थित एलजे अस्पताल में बिना अनुमति ऑपरेशन से प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई थी। पूरे मामले में परिजनों क...