कानपुर, नवम्बर 21 -- गजनेर थाना क्षेत्र के चंद्रनगर जमरेही में प्रसूता की एक नवजात के जन्म देने के बाद अचानक मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। चंद्रनगर निवासी ओमकार सिंह का विवाह आठ वर्ष पहले प्रीती के साथ हुआ था। प्रीती पहली बार गर्भवती थी। उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। गुरुवार की शाम प्रीती को प्रसव पीड़ा होने पर उसके पति घर के लोग लेकर अकबरपुर स्थित अनंत राज हॉस्पिटल गए। वहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। दूसरे बच्चे के जन्म के पहले उसकी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल के डाक्टर ने उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर पहुंचे, जहां पर कई अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की,...