सोनभद्र, जून 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत निवासी 28 वर्षीय अंजू देवी पत्नी अजय कुमार महिला को परिजनो ने उरमौरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। अस्पताल के लोगों ने उसे रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को अस्पताल के लोगों ने वापस घर भेज दिया। परिजनों ने निजी अस्पताल के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात लगभग साढ़े आठ बजे अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया। सूच...