मुरादाबाद, अप्रैल 13 -- कटघर थाना पुलिस ने हनुमानमूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब हास्पिटल के डॉ. पीयूष कुमार और उनके स्टाफ के खिलाफ महिला के उपचार में लापरवाही कर हत्या करने का केस दर्ज किया है। ग्रामीण ने डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन कर पत्नी को मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बिजनौर जिले के स्योहारा थाना के गांव मढ़इयो निवासी विरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पत्नी शिवानी(25) को प्रसव पीड़ा होने पर 10 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे हनुमान मूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉ. पीयूष कुमार ने रात में शिवानी का ऑपरेशन किया था, जिससे एक बेटी पैदा हुई। विरेंद्र के अनुसार ऑपरेशन के बाद से शिवानी और उसकी नवजात बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। इस कारण बच्ची को एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में रखा गया। जबकि अत्यधि...