गया, जुलाई 11 -- अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को जननी एवं बाल स्वास्थ्य के लिए जच्चा बच्चा किट का वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने जरूरी दवाइयों के साथ पोषणयुक्त आहार वाला किट का विरतण किया। चैनपुर गांव की सुनीता कुमारी को किट देकर इसकी शुरुआत की गई। पूजा कुमारी समेत कई लाभार्थियों को भी किट मुहैया कराया गया। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि यह योजना सीएम नीतीश सरकार की जनस्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि, टिकारी अस्पताल में लगातार सुविधाएं बढ़ायी जा रही है। अब यहां अल्ट्रसाउण्ड, एक्स-रे, ईसीजी समेत कई महत्वपूर्ण सुविधा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस किट में महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार, विटामिन की जरूरी दवाइयां, और अन्...