बांदा, अगस्त 31 -- बांदा। संवाददाता प्रसव के दौरान महिला ने स्वास्थ्य उपकेंद्र गुढ़ाकला में लड़की को जन्म दिया। हालत बिगड़ने पर एएनएम ने सीएचसी नरैनी रेफर कर दिया। रास्ते में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। कालिंजर थानाक्षेत्र के गुढ़ाकला अंश रमपुरवा निवासी 25 वर्षीय सुशीला पत्नी मैकूलाल शुक्रवार शाम गांव में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रसव के लिए भर्ती हुई। शनिवार सुबह उसने लड़की को जन्म दिया। एएनएम सरस्वती देवी ने प्रसव कराया। बच्ची के जन्म के बाद महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। हालत बिगड़ने पर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी लाया गया, जहां चिकित्साधीक्षक डॉ अजय प्रताप विश्वकर्मा ने जच्चा व बच्चा दोनों के मौत की पुष्टि की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...