कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद प्रसूता की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार दोपहर पीड़ित परिजनों ने सिराथू स्थित निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हालांकि, मामले की शिकायत कहीं भी नहीं की गई है। सीएमओ ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। नगर पंचायत दारानगर निवासी मो. अयूब की 28 वर्षीय पत्नी शहनाज को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजनों ने उसको सिराथू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके प्रसव किया, जिससे प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद प्रसूता को रक्तश्राव बंद ही नहीं हो रहा था। इस पर चिकित्सकों ने प्रयागराज लेकर जाने की सलाह दी। परिवार वालों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां डॉक्टरों ने दो यूनिट खून और चार यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाई...