हाथरस, मई 7 -- - कोतवाली सदर इलाके के मोहनगंज स्थित अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप - प्रसव के दौरान हुई थी बच्चे की मौत, हालत बिगड़ने पर महिला को किया गया था अलीगढ़ रेफर - अलीगढ़ ले जाते में हुई महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के मोहनगंज स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। जच्चा को गंभीर हालत अलीगढ़ रेफर किया गया, उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। जिसे लेकर अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंच हंगामा किया। यहां पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेकर गुस्साए परिजनों को शांत किया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस से लिखित में कोई शिकायत नहीं की है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला र...