कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- मंझनपुर स्थित निजी अस्पताल में शनिवार रात प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इससे गुस्साए तीमारदारों ने सुबह ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हालात देख डॉक्टर और कर्मचारी भाग खड़े हुए। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सैनी थाना क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव का प्रदीप कुमार किसानी करता है। उसने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे उसकी 29 वर्षीय पत्नी मंगीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उसको मंझनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चेकअप कर डॉक्टरों ने ऑपरेशन से प्रसव होने की बात कही और 30 हजार रुपया नकद जमा करा लिया। पीड़ित के मुताबिक, ऑपरेशन से डिलेवरी के बाद उसकी पत्नी को रक्तस्राव बंद ही नहीं हुआ। रक्तस्राव इतना अधिक हुआ कि देर रात जच्चा-बच्चा दो...