खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के बाद गंभीर स्थिति में रेफर किए गए एक प्रसव पीड़िता की गुरुवार को सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। मृतका की पहचान बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के गोरगामा के रहने वाले संजीत ठाकुर की पत्नी उषा देवी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वह अपने नैहर पितौंझिया में ही थी। प्रसव कराने को लेकर वह गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल आई थी। प्रसव के बाद महिला ने पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद उसका अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। इसी बीच उसका काफी तेजी से हालत बिगड़ने लगा।इसके बाद प्रसव पीड़िता को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर किया गया लेकिन सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इधर महिला के मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों ने स...