बदायूं, दिसम्बर 25 -- अलापुर। पत्नी का प्रसव कराकर बाइक से घर लौट रहे अरविंद को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव गांव इमादपुर निवासी अरविंद 22 पुत्र डंबर सिंह की पत्नी का सोमवार को नगर के एक अस्पताल में प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद अरविंद की पत्नी एंबुलेंस से घर जा रही थी, जबकि अरविंद बाइक से घर लौट रहे थे। नगर में अचानक सामने से एक ट्रक आ गया और उसने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अरविंद का तहेरे भाई श्यामलाल पुत्र बेचैराम चला रहा था। टक्कर लगने से बाइक चालक दूर जाकर गिर पड़ा, जिससे उसे मामूली चोट आई, जबकि अरविंद ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्...