बिहारशरीफ, मई 20 -- प्रसव के बाद कॉपर टी लगाने में नगरनौसा अव्वल 9 अस्पतालों ने 2 साल में महज 20 फीसद लक्ष्य किया हासिल परिवार नियोजन सलाहकार ने समीक्षा बैठक में लक्ष्य को पूरा करने का दिया आदेश फोटो : ट्रेनिंग सदर अस्पताल : सदर अस्पताल में मंगलवार को समीक्षा बैठक में शामिल परिवार नियोजन सलाहकार उज्जवल कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले के अस्पतालों में प्रसव के बाद महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए कॉपर टी (पीपीआईयूसीडी) लगाने में नगरनौसा अस्पताल 48 फीसद लक्ष्य हासिल कर अव्वल रहा। जबकि नौ अस्पतालों ने 20 फीसद से कम लक्ष्य हासिल किया है। परिवार नियोजन सलाहकार उज्जवल कुमार ने थरथरी, बिहारशरीफ, सरमेरा, हरनौत, एकंगरसराय, गिरियक, कतरीसराय और चंडी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को इसमें तेजी लाकर लक्ष्य पूरा करने की अपील की है। ताकि जिल...